फर्जी रजिस्ट्रेशन पर दो के खिलाफ FIR दर्ज, एसपी उत्तरकाशी ने की श्रद्धालुओं से अपील..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का आगाज होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम पर दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी बीच फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला भी सामने आया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेन्टर हीना में चैकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चैक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पाई गई। दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे। श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से टिंकू व माटू नाम के 2 टूर ऑपरेटर द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाडा कर उनके साथ धोखा किया गया हैं।
दो टूर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज..
श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले को लेकर एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने यात्रियों से अपील कर कहा कि कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की तिथि से पहले यात्रा पर न आएं। एसपी उत्तरकाशी का कहना हैं कि सभी श्रद्धालु अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करें। किसी के भी बहकावे में न आएं। पंजीकरण सेंटरों में लगातार चैकिंग की जा रही है, यदि किसी का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है तो उन्हें यात्रा नहीं करने दी जायेगी। फर्जी पंजीकरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
ऑनलाइन ऐसे करें पंजीकरण..
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर लॉगिन कर लें।
लॉगिन करने के बाद आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आप व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं चार धाम यात्रा पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने, मैसेज, टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप से पंजीकरण करने के साथ ही आप ऑफलाइन भी पंजीकरण भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए दोनों स्थानों पर काउंटर खोले गए हैं।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..