बिजली की मांग फिर छह करोड़ यूनिट पर पहुंची..
उत्तराखंड: राज्य में बिजली की मांग फिर छह करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गई है। इसके सापेक्ष कम उपलब्धता के चलते यूपीसीएल को रोजाना बाजार से एक से सवा करोड़ यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का दावा है कि फिलहाल कहीं भी घोषित, अघोषित कटौती नहीं की जा रही है।सोमवार को प्रदेशभर में गर्मी बढ़ने के साथ यूपीसीएल की मुश्किलें फिर बढ़ गईं। पिछले सप्ताह मौसम अच्छा होने पर मांग 5.4 करोड़ यूनिट तक आई थी जो कि सोमवार को फिर बढ़कर छह करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। इसके सापेक्ष यूपीसीएल के पास केंद्र व राज्य से कुल 4.5 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध है। अब बाकी करीब 1.2 करोड़ यूनिट बिजली बाजार से खरीदी जा रही है। बाजार से यूपीसीएल नकद में बिजली खरीदता है, जो खासा चुनौतीपूर्ण है। यूपीसीएल का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि बाजार से बिजली खरीदकर उपलब्धता पूरी की जा रही है। कहीं भी शेड्यूल रोस्टिंग नहीं की जा रही है।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..