रांची में छह स्थानों पर ईडी का छापा..
देश-दुनिया : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम ने आज झारखंड की राजधानी रांची में छह जगह छापेमारी की है। इतना ही नहीं अब इस घोटाले की आंच बिहार भी पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है।
यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है। 44 वर्षीय सिंघल को ईडी ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
सोमवार को साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी से हुई थी पूछताछ..
इससे पहले बीते सोमवार को ईडी की टीम ने साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से रांची स्थित अपने अंचल कार्यालय में पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने विभूति कुमार को कई बार समन भेजा था लेकिन ईडी के समन को वे नकारते रहे और मीडिया में यह बयान दे रहे थे कि उनसे किसी भी तरह की पूछताछ होने संबंधित कोई समन नहीं आया है।
More Stories
सिंह और तुला राशि को आज मिल रहा है धन लक्ष्मी योग से लाभ..
इन राशियों को जीवन में मिलेगी बड़ी उपलब्धि, करनी पड़ सकती है यात्रा..
कर्क और तुला राशि के लिए आज रहेगा लाभकारी दिन..