
रांची में छह स्थानों पर ईडी का छापा..
देश-दुनिया : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम ने आज झारखंड की राजधानी रांची में छह जगह छापेमारी की है। इतना ही नहीं अब इस घोटाले की आंच बिहार भी पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है।
यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है। 44 वर्षीय सिंघल को ईडी ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
सोमवार को साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी से हुई थी पूछताछ..
इससे पहले बीते सोमवार को ईडी की टीम ने साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से रांची स्थित अपने अंचल कार्यालय में पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने विभूति कुमार को कई बार समन भेजा था लेकिन ईडी के समन को वे नकारते रहे और मीडिया में यह बयान दे रहे थे कि उनसे किसी भी तरह की पूछताछ होने संबंधित कोई समन नहीं आया है।
More Stories
बजट सत्र- मध्यम वर्ग को मिला बड़ा तोहफा..
वृषभ और कर्क समेत तीन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं सफलताएं..
मिथुन और मकर राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी..