November 22, 2024

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लगाई अफसरों की क्लास..

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लगाई अफसरों की क्लास..

पोर्टल पर सीएम घोषणा की प्रगति अपलोड नहीं..

 

 

 

 

उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट घोषणा पोर्टल पर अपलोड न करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी नोडल अफसरों को ताकीद किया कि वे हर दिन पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड करें।

वह राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री की घोषणा को किस तरह क्रियान्वित किया गया, इसका निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने पेयजल, आपदा प्रबंधन, सिंचाई, स्कूली शिक्षा और शहरी विकास विभाग के सचिव सचिव को निर्देश दिए कि वे सीएम घोषणा के संबंध में हर महीने बैठक करेंगे और इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

उनका कहना हैं कि विभागों को विलोपित अथवा हस्तांतरित की जाने वाली घोषणाओं को अपने स्तर पर लंबित न रखा जाए। घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय संसाधनों तथा उनकी फिजिबिलटी आंकलन भी विभाग अपने स्तर पर कराएं। जो घोषणाएं एक से अधिक विभागों से संबंधित हैं, उन पर विभाग आपसी तालमेल काम करे।

एसीएस ने पेयजल विभाग को वर्तमान में हैंडपंप लगाने की योजनाओं के औचित्य के आधार पर पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की लंबित योजनाओं की स्थिति को दो सप्ताह की टाइमलाइन के भीतर पूरा करने को कहा। शहरी विकास विभाग को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।