September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 275 कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 275 कोरोना संक्रमित..

 

उत्तराखंड: प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 275 नए मरीज मिले जिसमें एक संक्रमित की मौत हो गई। 234 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1667 हो गई है। सोमवार को देहरादून में 108, हरिद्वार में 60, नैनीताल में 61, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में तीन, चमोली में दो, चम्पावत में 11, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में नौ, यूएस नगर में सात और उत्तरकाशी जिले में एक नया मरीज मिला है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके बाद अब राज्य में दूसरी लहर के बाद कुल मृतकों की संख्या 291 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 3057 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 1392 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 16.50 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत हो गई है।