दून में आज सीएम करेंगे मेगा रोड शो, सशक्त नारी समृद्ध नारी उत्सव..
उत्तराखंड: सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम धामी के रोड शो के दौरान, न केवल मार्गों के रूट में परिवर्तन होगा, बल्कि विक्रमों के रूट भी समाहित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य, भीड़ और यातायात के संचालन को सुगम बनाए रखना है। इसके साथ ही डायवर्ट करने का निर्णय भी विशेष परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा, ताकि यात्री सुरक्षित रहें और आयोजन की सफलता को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों के वाहनों के लिए पार्किंग का विशेष निर्धारण किया गया है, इसके साथ ही रूट डायवर्जन व्यवस्था को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक लागू रहने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने सामान्य जनता से पुलिस के सहयोग की अपील की है। वहाँ क्षेत्र आने पर, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग भी किया जा सकेगा।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..