सीएम धामी मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या रवाना..
रामलला और हनुमान गढ़ी के करेंगे दर्शन..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं। अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही वह हनुमान गढ़ी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मंगलवार सुबह सीएम धामी अयोध्या दर्शन के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मौजूद रहे। सीएम धामी और सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना हैं कि श्री रामलला के दर्शन से पहले ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है। इससे पहले भी सीएम धामी और उनकी कैबिनेट की अयोध्या जाने की तैयारी थी। लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते उन्हें कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..