December 23, 2024

सीएम धामी ने डीडीहाट में किया भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब..

सीएम धामी ने डीडीहाट में किया भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज डीडीहाट में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों का जनसैलाब देखने को मिला। बता दें सीएम धामी ने डीडीहाट मार्केट से रामलीला ग्राउंड तक पदयात्रा की। इस दौरान अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी समेत हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

सीएम धामी का कहना हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आज समाज के प्रत्येक वर्ग को उत्थान की गारंटी मिल रही है। निश्चित तौर पर आगामी 19 अप्रैल को प्रदेश की जनता राज्य में हो रहे विकास कार्यों को नई गति प्रदान करने के लिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने जा रही है। सीएम धामी ने कहा आप सभी को प्रधानमंत्री मोदी को जिताना है। हमारा लक्ष्य पूर्ण रूप से स्पष्ट है। हमारा लक्ष्य है युवाओं के लिए संभावनाओं के आकाश का। हमारा लक्ष्य है कि हमेशा जनता के हित के लिए फैसले लिए जाएं।

सीएम धामी ने कहा हमने भर्ती घोटालों पर प्रहार किया और सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आएं। आज पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को नियुक्ति मिल रही है। सीएम ने कहा हमने समान नागरिक संहिता का कानून प्रदेश में लागू किया है। दंगारोधी कानून के तहत दंगा करने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। हमने चुनाव से पूर्व लोगों को तीन सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है।