डीएम के निर्देश पर विभिन्न विभागों की ओर से चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान..
रुद्रप्रयाग। स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में 23वें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा। केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ की ओर से 23वें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रोशन पुंडीर ने बताया कि केदारनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत एवं सुलभ संस्था द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान लगभग एक कुन्तल कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग के सुमाड़ी, भीरी बाजार, नगरासू, कुंड, नारायणकोटि आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग पांच कुन्तल कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसके उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..