
आउटसोर्सिंग में नौकरियों के लिए बदले नियम, जानिए अब कैसे मिलेगा रोजगार..
उत्तराखंड: सेवायोजन विभाग जल्द आउटसोर्सिंग एजेंसी में बदलने वाला हैं। इस संबंध में शासन से मांगा गया प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बता दे कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आउटसोर्स पदों के लिए जिला स्तर पर ही भर्तियां होंगी। इसमें दूसरे जिलों के युवा आवेदन नहीं कर पाएंगे। अफसरों का कहना है इससे रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं को गृह जनपद में नौकरी मिलने के साथ ही अनावश्यक खर्च भी कम होगा।
आपको बता दे कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने की कवायद 2018 में शुरू हुई थी लेकिन तब से मामला लटका हुआ है। अब कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे जल्द धरातल पर उतारने के आदेश अफसरों को दिए हैं। बीते दिनों बहुगुणा ने अफसरों की बैठक में कहा था कि प्रस्ताव ऐसा हो जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। सेवायोजन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कौशल विकास मंत्री के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके बाद अब जिस जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों की जरूरत होगी, उसी जिले में पंजीकृत बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी।
साथ ही एक पद के लिए कम से कम दस प्रतिभागी लिए जाएंगे, जिससे प्रादर्शिता बनी रहेगी। इससे डीएम को भी विशेषाधिकार होगा कि वे भर्ती में इंटरव्यू अनिवार्य करा सकते हैं।
बता दे कि अब तक उपनल, पीआरडी जैसी आउटसोर्स एजेंसियों में कम भर्तियां निकलने से रोजगार मिलने में परेशानी होती थी। जिससे आउटसोर्स एजेंसियों की जानकारी न होने से कई बार रोजगार के मौके हाथ से निकल जाते हैं। सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का नया प्रस्ताव तैयार हो चुका है। नये प्रस्ताव के अनुसार आउटसोर्स पदों पर होने वाली भर्तियां अब केवल जिला स्तर पर की जाएंगी।
More Stories
तीन दिन तक बंद रहेगी केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग मार्ग पर भूस्खलन से रास्ता ठप..
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना से जुड़ेगीं पात्र महिलाएं, मिलेगा आर्थिक सहारा..
पूर्व सैनिकों को हर नौकरी में मिलेगा आरक्षण, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार का शासनादेश रद्द किया..