September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

सीएम धामी ने युवा मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह..

सीएम धामी ने युवा मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह..

 

 

 

उत्तराखंड: चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज मंगलवार को ईवीएम में लॉक हो जाएगी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है।लगातार दो बार इस सीट को जीत चुकी भाजपा उपचुनाव जीत तिकड़ी बनाने के लिए उत्सुक है। पांच बार कांग्रेस से प्रत्याशी रहे दो बार के विधायक हेमेश खर्कवाल के बजाय पहली बार महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार कांग्रेस ने महिला कार्ड खेलने का प्रयास किया है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर आखिरी वक्त पर कोई चमत्कारिक बदलाव न हुआ, तो अब तक के हालात इस प्रयोग को नाकाफी मान रहे हैं।

 

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर वन विश्रामगृह बूथ पहुंचे। यहां सीएम ने युवा मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। सीएम को अपने बीच पाकर युवा भी उत्साहित नजर आए। इस दौरान युवाओं ने सीएम के साथ फोटो भी ली। सीएम धामी लगातार बूथों का दौरा कर रहे हैं। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संगठन और अन्य वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और स्वयंसेवी टीम को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सुबह मतदान शुरू होने के बाद से बूथ पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को एनसीसी स्वयंसेवी मतदान के लिए ला रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी नहीं दे सकेंगे वोट..

चंपावत जीआईसी बूथ में कांंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने अपना वोट डाला। सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज भट्ट ने भी अपना मतदान किया, लेकिन भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे। सीएम का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। मतदाता के रूप में उनका नाम पिथौरागढ़ सीट पर दर्ज है।