December 22, 2024

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के चलते 31 मई को अवकाश, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश..

चंपावत विधानसभा उपचुनाव के चलते 31 मई को अवकाश, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश..

 

 

उत्तराखंड: 31 मई को विधानसभा उपचुनाव के चलते चंपावत विधानसभा क्षेत्र में अवकाश रहेगा। इसके लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से आदेश जारी हो किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्याका कहना हैं कि विधानसभा उपचुनाव के चलते 31 मई को सभी सरकारी, अशासकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध निकाय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। इस दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, कोषागार, उपकोषागार बंद रहेंगे। जो कर्मचारी चंपावत के मतदाता हैं और अन्य जगहों पर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी उस दिन मतदान के लिए अवकाश मिलेगा।

 

वोटर आईडी ही नहीं अन्य दस्तावेजों से भी डाल सकेंगे वोट..

सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास का कहना हैं कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत चंपावत उपचुनाव में सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र से वोट डालना होगा। अगर किसी के पास वोटर आईडी नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकता है। साथ ही इसके अलावा पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपिनयों की ओर से कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र भी पहचान के तौर पर पेश कर सकते हैं।