December 23, 2024

ऑनलाइन लीक हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2..

ऑनलाइन लीक हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2..

 

देश-विदेश: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 आज यानी कि 20 मई को रिलीज हो गई है। कार्तिक की इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ये कार्तिक की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अब तक फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर भी सामने आ रही है जिसे सुनकर कार्तिक और भूल भुलैया की टीम निराश हो सकती है। आपको बता दे कि अनीज बाज्मी द्वारा डायरेक्ट फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी शानदार थी और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन कहीं फिल्म के लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर ना पड़ जाए।

कितना कर सकती है कमाई..

जानकारी के अनुसार ये फिल्म पहले दिन 11 करोड़ तक कमाई कर सकती है क्योंकि फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया गया है। इसके साथ ही वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ेगी। बता दें कि ये फिल्म भूल भलैया का सीक्वल है। भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, परेश रावल और राजपाल यादव अहम किरदार में थे। वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव लीड रोल में हैं।

भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीज का कहना हैं कि क्यों इस फिल्म में उन्होंने अक्षय की जगह कार्तिक को लिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की स्टोरी के हिसाब से इस फिल्म में नए एक्टर की ही जरूरत थी। अगर अक्षय को फिल्म में लेता तो इसकी स्टोरी को वहीं से शुरू करना पड़ता जहां पहली फिल्म एंड हुई थी। इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग और नई है।