December 7, 2024

आज इन राशि के जातकों की बढ़ेगी आमदनी..

आज इन राशि के जातकों की बढ़ेगी आमदनी..

 

राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।

मेष- स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी सी कमजोरी का अनुभव करेंगे। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। जीवनसाथी से थोड़ी दूरी का संकेत दिख रहा है लेकिन भाग्‍यवश कुछ अच्‍छी घटनाएं भी घटेंगी जो जीवन को संतुलित करने में सहायक होंगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

वृषभ- जोखिम से आप उबर चुके हैं। जीवन पटरी पर आने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम और संतान अभी भी मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छा होगा। आय के नए-नए मार्ग प्रशस्‍त होते रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन- आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। ऊर्जा की कुछ कमी महसूस करेंगे। चोट लग सकती है। बचकर पार करें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ न कुछ लाभ होता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य में बहुत अच्‍छा सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति दिनोंदिन सुधर रही है। व्‍यापार भी सुधार की ओर जा रहा है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। बहुत दिनों बाद आपको बहुत अच्‍छा लगेगा। सुखद समय की शुरुआत हो गई है।

सिंह- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा लेकिन जीत आपकी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अभी अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

कन्‍या- आज आपकी मानसिक स्थिति भावनात्‍मक बनी रहेगी। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें अन्‍यथा नुकसान हो सकता है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है।

तुला- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है, बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। प्रेम और संतान की दूरी बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा लेकिन गृहकलह के भी संकेत हैं। प्रेम और संतान के बीच रह-रहकर थोड़ी दूरी वाली होगी।

वृश्चिक- आज आपकी व्‍यापारिक स्थिति बढ़ रही है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी शुभ दिखाई पड़ रही है। व्‍यापारिक, प्रेम, संतान और स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से सुखद समय दिखाई दे रहा है।

धनु- कौटुम्बिक सुख में बाधा हो सकती है। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। पूंजी निवेश सोच-समझकर करें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

मकर- आज आपकी किस्मत सितारों की तरह चमकती दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भी भरपूर सहयोग है।

कुंभ- आज आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। ज्‍यादा सोचने के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य फिर भी अच्‍छा रहेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम रहेगा।

मीन- आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम, संतान का साथ है। शुभता के प्रतीक बने रहेंगे। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार अद्भुत दिखाई दे रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।