गुणवत्ता से नहीं किया गया अगस्त्यमुनि खेल मैदान का कार्य: सुमंत..
जांच कराकर दोषियों को दिलाई जायेगी सजा..
प्रारम्भिक शिक्षा की जनपदीय क्रीड़ा एवं संास्कृतिक प्रतियोगिता का जिपंअ ने किया शुभारम्भ..
जिला प्लान में प्रतियोगिताओं के लिए बजट आवंटित करने का होगा प्रयास..
अगस्त्यमुनि। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भिक शिक्षा की जनपदीय क्रीड़ा एवं संास्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ खेल खेलने का आह्वान किया। कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे जनपद स्तर ही नहीं, अपितु प्रदेश स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने जिले, ब्लॉक, विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करेंगे। कहा कि वे इन खेल प्रतियोगिताओं में लगातार सम्मिलित होते आ रहे हैं तथा उन्हें न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं में संसाधनों की कमी दिखाई दी है। इसके लिए उन्होंने घोषणा की कि वे जिला प्लान में विद्यालयों की प्रतियोगिताओं के लिए बजट आवंटित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने खेल मैदान अगस्त्यमुनि की बुरी स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला प्लान से इसके लिए 40 लाख रूपए अवमुक्त हुए थे, मगर कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किया गया। आज मैदान की स्थिति पूर्व से भी खराब हो गई है।
उन्होेने कहा कि वे इसकी जांच कराकर दोषियों को सजा दिलायेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन बनाये रखने की नसीहत दी तथा टीम प्रभारियों एवं आयोजकों को बच्चों पर नजर रखने को भी कहा। जिससे कोई अनहोनी न होने पाए। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) नागेन्द्र बर्तवाल ने बच्चों को खेल में भी कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जिला स्तर पर होने वाली जीत से मुग्ध होकर अभ्यास में कमी न करें, बल्कि अभ्यास को और कढ़ा कर दें। जिससे प्रदेश स्तर पर विजयी हो सकें।
उन्होंने निर्णायकों को निष्पक्ष एवं विवाद रहित निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दलेब सिंह राणा ने कहा कि शुरूआती स्तर पर बच्चों की प्रतिभा निखारने में बेहद संजीदगी से कार्य करना पड़ता है। जिसे हर शिक्षक जी जान से करने का प्रयास कर रहा है। खेलों में जिस स्तर पर सबसे अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। सरकारंे उसी स्तर पर उदासीन हो जाती हैं। ऐसे में कैसे हम खेलों के क्षेत्र में प्रगति कर पायेंगे। आज जितने भी प्रतिभागी यहां पहुंचे हैं। इसका श्रेय टीम प्रभारियों को जाता है।
जिन्होंने अपने संसाधनों से बच्चों के मार्ग व्यय से लेकर भोजन इत्यादि की व्यवस्था की है। संचालन गिरीश बेंजवाल ने किया। आज हुए मुकाबलों में उच्च प्राथमिक वर्ग की लोक नृत्य प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ब्लॉक की टीम प्रथम, ऊखीमठ द्वितीय तथा जखोली की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक वर्ग में अगस्त्यमुनि प्रथम, जखोली द्वितीय तथा ऊखीमठ तृतीय स्थान पर रहे। लोकगीत प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि प्रथम, जखोली द्वितीय तथा ऊखीमठ तृतीय स्थान पर रहे। बालकों की 100 मी दौड़ के उप्रा वर्ग में अगस्त्यमुनि के आशीष राणा प्रथम एवं सत्यम पंवार द्वितीय तथा जखोली के अुकंश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ऊखीमठ की अनुष्का प्रथम तथा अगस्त्यमुनि की अनुशा द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिताओं को संपंन कराने में जिला क्रीड़ा समन्वयक मनवर रावत, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शहाबुद्दीन सिद्धिकी, जखोली कुलदीप रावत, ऊखीमठ कर्णपाल कंडारी, हनीफ मोहम्मद, मुरारीलाल, जवाहर वैरवाण आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, जिला क्रीड़ा समन्वयक माध्यमिक प्रेमसिंह नेगी, प्राशिसं के जिला महामंत्री दिनेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, कोषाध्यक्ष रघुवीर बुटोला, जूनियर हाईस्कूल शिंक्षक संघ के जिला महामंत्री शिव सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मैठाणी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।
More Stories
सीएम धामी का राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 53% हुआ महंगाई भत्ता..
रन फॉर यूनिटी में दौड़े सीएम पुष्कर सिंह धामी, लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि..
शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, न्याय विभाग ने दी मंजूरी..