September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

आखिर क्यों मिली काली सेना के संस्थापक को हत्या की धमकी ..

आखिर क्यों मिली काली सेना के संस्थापक को हत्या की धमकी ..

 

उत्तराखंड : काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप ने हत्या की धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने वाले काली सेना संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को हत्या की धमकी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर बताया कि वह शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व काली सेना के संस्थापक हैं।

उनका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है। इसके लिए समय-समय पर देश में जाति छोड़ो, हिंदू जोड़ो, हिमालय हमारा देवालय और हिंदू पंचायतों का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा के बयान के बाद उन्होंने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट की थी।

उनका कहना है कि वीडियो के बाद से उन्हें विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कभी उनके फेसबुक मैसेंजर पर तो कभी उनकी वेबसाइट पर पोस्ट अपलोड की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही डीजीपी उत्तराखंड, एसएसपी हरिद्वार व नगर कोतवाल को भी पत्र भेजा है।