अग्निपथ योजना के लिए यूपी, उत्तराखंड में साढ़े पांच लाख आवेदन..
उत्तराखंड: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के लिए यूपी में युवाओं ने खूब उत्साह दिखाया है। थल सेना के लिए यूपी में अब तक 4 लाख 52 हजार 402 पंजीकरण हुए हैं जबकि अभी छह में से तीन सेंटरों पर ही प्रक्रिया शुरू हुई है। शेष तीन केन्द्रों पर पांच सितम्बर से पंजीकरण होगा। यूपी- उत्तराखंड मिलाकर कुल 5 लाख 61 हजार 308 पंजीकरण हुए हैं।
बता दे कि बरेली, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में पंजीकरण हुए हैं। सबसे ज्यादा एक लाख 75 हजार पंजीकरण आगरा एआरओ ने किए हैं।अग्निवीर में थल सेना भर्ती के यूपी, उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के तहत कार्यालय पिथौरागढ़, मेरठ, आगरा में ऑनलाइन पंजीकरण तीन अगस्त को बंद हो चुके हैं। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए http://www.joinindianarmy.nic.in. पर संपर्क कर सकते हैं।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..