
गर्मी में फिर बढ़ने लगी बिजली की मांग, 50 एमयू का आंकड़ा कर सकती है पार..
उत्तराखंड: प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को कुछ राहत के बाद सोमवार को फिर डिमांड 49 मिलियन यूनिट रहने का अनुमान लगाया गया है। लगातार महंगे दामों में बिजली खरीदने वाले यूपीसीएल को अब राज्य व केंद्रीय पूल से 39 से 41 एमयू बिजली मिलनी शुरू हो गई है। यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा का कहना हैं कि रविवार को करीब 46 एमयू की डिमांड थी, जो कि समय से पूरी की गई। उनका कहना हैं कि अब सोमवार यानि आज के लिए 49 एमयू डिमांड आंकी गई है। इसके सापेक्ष पूरी बिजली उपलब्ध करा ली गई है। रविवार को कहीं भी बिजली कटौती नहीं की गई। उधर, जो बिजली बाजार से खरीदी जा रही है, उसके दाम भी अब 12 से घटकर चार से छह रुपये प्रति यूनिट तक आ गए हैं। जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है, उसी के सापेक्ष मंगलवार को बिजली की डिमांड 50 एमयू का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
More Stories
महेंद्र भट्ट को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने में सीएम धामी की बड़ी भूमिका, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की भी घोषणा..
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने यूपीसीएल की तैयारियों और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा बैठक की..
खेलों को दोहरी सौगात, हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय, 8 शहरों में खुलेंगी 23 खेल अकादमियां..