रेखा आर्या का बड़ा ऐलान, अस्पताल में भर्ती PRD जवानों का मानदेय नहीं रोका जाएगा..
उत्तराखंड: प्रदेश के पीआरडी जवानों को लंबे समय से मिल रही अनिश्चितताओं के बीच सरकार ने एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाला निर्णय लिया है। अब बीमार होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती पीआरडी जवानों का मानदेय छह महीने तक किसी भी हाल में नहीं रुकेगा। सोमवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार पीआरडी जवानों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है और उनके हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पीआरडी के लिए “स्वयंसेवक” शब्द के स्थान पर अधिक सम्मानजनक और उपयुक्त शब्द इस्तेमाल किए जाने की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विभाग को पीआरडी जवानों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाने, और बीमारी की स्थिति में मानदेय को नियमित जारी रखने का आदेश दे दिया गया है, ताकि जवान आर्थिक संकट में न फंसें। बैठक में उपस्थित पीआरडी संगठन के प्रतिनिधियों ने जवानों को 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की मांग उठाई, जिस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। सरकार के इन त्वरित निर्णयों से पीआरडी जवानों में संतोष का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में उनकी सेवा शर्तों और सुविधाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..