सीएम धामी का ऐलान, महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश, भत्तों में भी बड़ी बढ़ोतरी..
उत्तराखंड: होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड संगठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया और जवानों के लिए कई महत्वपूर्ण और लंबे समय से प्रतीक्षित घोषणाएँ कीं। सीएम ने कहा कि होमगार्ड राज्य की सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और संकट के समय सबसे आगे खड़े रहने वाली ताकत है। इसलिए सरकार उनके हितों की रक्षा और सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि अब होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे, जो पहले उपलब्ध नहीं थे। महिला होमगार्डों को बड़ा लाभ देते हुए उन्हें मातृत्व अवकाश देने की भी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती बेहद कठिन होती है, इसलिए 9000 फीट से ऊपर ड्यूटी करने वाले होमगार्डों को 200 रुपये प्रोत्साहन राशि पुलिस और एसडीआरएफ की तर्ज पर प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्डों को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। कई समय से लंबित वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू कर दिया गया है। भोजन भत्ते में भी 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला भत्ता, जो अब तक 50 रुपये प्रतिदिन था, उसे बढ़ाकर 140 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है। कार्यक्रम में मौजूद होमगार्ड कर्मियों ने इन घोषणाओं का स्वागत किया और इसे अपने कल्याण के लिए बड़ा कदम बताया। राज्य सरकार की इन सुविधाओं से होमगार्ड संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनक चौक स्थित पार्क में भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने जनरल रावत के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति उनके असाधारण समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें उत्तराखंड और पूरे देश का गौरव बताया। सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का पूरा जीवन देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने हमेशा भारत की सुरक्षा और सैन्य क्षमता को मजबूत करने की दिशा में काम किया और उनका योगदान सदैव अमर रहेगा। सीएम ने यह भी कहा कि उनकी जीवन यात्रा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, त्याग और समर्पण के मार्ग पर प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और नागरिकों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शहीदों और वीर सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखंड की वीर भूमि ने हमेशा देश को अद्वितीय योद्धा दिए हैं और राज्य सरकार उनके परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में लोग जनरल रावत को याद करने पहुंचे।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..