July 23, 2025

19 हजार से ज्यादा छात्रों के लिए राहत, 4 से 11 अगस्त तक होगी सुधार परीक्षा..

19 हजार से ज्यादा छात्रों के लिए राहत, 4 से 11 अगस्त तक होगी सुधार परीक्षा..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल रहे 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिलने जा रहा है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके तहत ये छात्र दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने जानकारी दी कि हाईस्कूल (कक्षा 10) में दो विषयों और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्रों को सुधार परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। सुधार परीक्षाएं 4 अगस्त से 11 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। राज्यभर में इसके लिए कुल 97 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर परीक्षा देंगे। बोर्ड का यह निर्णय हजारों छात्रों के लिए राहत भरा है, जो एक या दो विषयों में असफल रहने के कारण वर्ष दोहराने की चिंता में थे। इस सुधार परीक्षा के माध्यम से उन्हें उत्तीर्ण होने और अगली कक्षा में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा।छात्रों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने विद्यालय से संपर्क कर परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा घोषित परीक्षाफल सुधार परीक्षा कार्यक्रम के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 19,106 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में 8,400 और इंटरमीडिएट में 10,706 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में हरिद्वार जिले से सबसे अधिक 4,658 और चंपावत से सबसे कम 316 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए दो-दो परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। बोर्ड का यह निर्णय उन छात्र-छात्राओं के लिए राहत लेकर आया है जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए थे। इस सुधार परीक्षा के माध्यम से वे पास होकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे। परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से अपने प्रवेश पत्र और परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विद्यालय या बोर्ड की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें।