March 12, 2025

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादस- अलकनंदा नदी में गिरा पिकअप वाहन, 2 लोग घायल..

बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादस- अलकनंदा नदी में गिरा पिकअप वाहन, 2 लोग घायल..

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन करीब 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार का कहना हैं कि आज सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर खांकरा से कुछ दूरी पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया था।

वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे, जिनका टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया । हादसे में जाकिर (उम्र 40) निवासी बागूवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहब पुत्र शकील (उम्र 28) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में सब्जियां बेचने के लिए लाई जा रही थीं, तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। हादसे में घायल जाकिर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।