खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, कैबिनेट ने उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को दी मंजूरी..
उत्तराखंड: धामी कैबिनेट में ‘उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024’ को मंजूरी मिल गई हैं। कैबिनेट के इस फैसले को रेखा आर्या ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा.खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा ये राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय है। अब इस विधेयक को आगामी विधान सभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा। जल्द से जल्द इसे पास करवा कर राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखण्ड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी। खेल मंत्री के अनुसार प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखण्ड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। खेल मंत्री के अनुसार राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होंगे। इनके जरिए निश्चित रूप से राज्य और देश को कई होनहार-प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे। राष्ट्रीय खेलों के लेकर की जा रही तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग तय रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..