चारधाम यात्रा- बुजुर्ग और युवा ही नहीं बच्चों में भी दिखा उत्साह..
अब तक 66 हजार से ज्यादा ने किए दर्शन..
उत्तराखंड: चारधाम धाम यात्रा करने के लिए बुजुर्गों व युवाओं के साथ ही बच्चों में खासा उत्साह है। इसकी तस्दीक दर्शन करने वाले बच्चों के आंकड़े कर रहे हैं। अब तक चारधाम यात्रा में 66 हजार बच्चे दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 33825 बच्चों ने बद्रीनाथ धाम में दर्शन किए।हर साल चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों की संख्या में नया रिकॉर्ड बना रही है। किसी समय बुजुर्ग श्रद्धालु ही चारधाम यात्रा पर आते थे। लेकिन अब बुजुर्गों के साथ युवाओं और बच्चों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए उत्साह है।
परिवार के साथ बच्चे भी दर्शन के लिए धामों में पहुंच रहे हैं। अब तक 66 हजार से अधिक बच्चे दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 33825, केदारनाथ धाम में 15 हजार, यमुनोत्री में 9735, गंगोत्री में 7593 बच्चों ने दर्शन किए। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..