IFS सुशांत पटनायक के घर ED का छापा, भारी मात्रा में मिला कैश..
उत्तराखंड: प्रदेश में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के बाद अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार को छापा मारा। इस दैरान कैनाल रोड स्थित उनके घर से भारी मात्रा में कैश मिला। कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है। आपको बता दें कि आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरापे भी लगा था। वहीं, वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे। उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।

More Stories
नए साल में नई गति, गृह मंत्रालय ने किसाऊ और लखवाड़ परियोजनाओं की निगरानी शुरू की..
कफ सिरप डोज की लापरवाही ने पहुंचाया कोमा तक, 12 दिन बाद बची 3 साल की बच्ची की जान
हरिद्वार और सितारगंज के जेलों में शुरू होगी मशरूम की खेती, सीएम धामी के निर्देश..