
नैनीताल में फिल्म ‘बन टिक्की’ की शूटिंग करने पहुंचे अभय देओल..
उत्तराखंड: पिछले काफी समय से उत्तराखंड बॉलीवुड कलाकारों के लिए पसंदीदा शूटिंग स्पॉट बन गया है। आए दिन कभी वेब सीरीज या फिर फिल्म के सीन की शूटिंग उत्तराखंड में होती रहती है। ऐसे में उत्तराखंड के नैनीताल में एक और बॉलीवुड फिल्म के सीन फिल्माएं जा रहे है। हाल ही में अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नैनीताल आई थी। ऐसे में अब अभिनेता अभय देओल की अपनी फिल्म बन टिक्की की शूटिंग के नैनीताल आए हुए है। बुधवार को फिल्म के के कुछ सीन्स माल रोड और पंत पार्क में शूट हुए। ऐसे में शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रखी थी।
आपको बता दे कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के अंडर फिल्म ‘बन टिक्की’ बन रही है। इस फिल्म में अभय देओल लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म की बुधवार से शूटिंग शुरू हो गई है। जहां माल रोड व मल्लीताल पंत पार्क फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए। अभय देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नैनीताल की एक वीडियो भी पोस्ट की थी। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग नैनातल के आस पास के इलाकों में 20 से 22 दिनों तक जारी रहेगी। बुधवार को ‘बन टिक्की’ फिल्म की शूटिंग के समय माल रोड पर काफी जाम लगा। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी दिकत हुई। कई बार माल रोड में लबा जाम लगा। पुलिस को जाम हटाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
More Stories
‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ बना गुलाबीकांठा मार्ग, यमुनोत्री-डोडीताल जुड़कर पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव..
प्राकृतिक आपदा से हिला उत्तराखंड, धामी सरकार ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज..
राजभवन में गूंजा शिक्षक सम्मान, 16 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार..