उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर मिले 48 नए कोरोना संक्रमित..
उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक माह में सक्रिय मरीजों में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तीन सौ पार हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर 48 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 29 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक जून को प्रदेश में 64 सक्रिय मामले थे, जो बढ़कर 318 पहुंचे गए हैं। एक महीने के भीतर सक्रिय मरीजों में लगभग 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को प्रदेश में 1423 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों में 48 लोगों को कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून जिले में सबसे अधिक 30 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में सात, नैनीताल में तीन, ऊधमसिंह नगर में चार, अल्मोड़ा में दो, चमोली, पौड़ी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। इससे सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 12 जिलों में 318 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..