बद्रीनाथ धाम में परिवार से बिछड़े 40 लोग, पुलिस बनी मददगार..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान 40 लोग परिवार से बिछड़ गए थे। जिन्हे पर्यटन पुलिस की मदद से परिजनों से मिलाया गया हैं। बता दे कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हैं। यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, पीआरडी व पीएससी तैनात की गई है। साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चारधाम मार्गों पर एसडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं।
पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों की वहन क्षमता के अनुरूप ही आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। जिन यात्रियों ने यात्रा की टिकट बुक करा ली है और वे बिना पंजीकरण के ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ चुके हैं। उनके लिए पर्यटन विभाग व एसडीआरएफ के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
अब तक हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचे 33432 यात्री..
आपको बता दे कि छह मई से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू हुआ था। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों के हेलिकाप्टरों ने 6043 उड़ानें भरी हैं। जिससे अब तक हेली सेवा के माध्यम से 33432 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे। जबकि 32754 तीर्थयात्री हेली सेवा से केदारनाथ से वापस लौटे।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..