उत्तराखंड वासियों को 24 घंटे फ्री में मिलेगी बिजली-पीएम मोदी..
उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि उत्तराखंड में सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी और वो भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। पीएम मोदी ने उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और जिसका बिल जीरो आएगा।
पीएम ने रूद्रपुर में कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अब 24 घंटे बिजली मिलेगी और इसका बिल भी नहीं आएगा। पीएम ने बताया कि भाजपा सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। जिसके तहत लोग अपने घरों की छतों पर ही सौर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन कर पाएंगे। पीएम का कहना हैं कि सौर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इस योजना से लोग बिजली उत्पादन करेंगे तो उन्हें फ्री में बिजली मिल जाएगा और बिल भी नहीं आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा बिजली का उत्पादन होता है तो उसके सरकार लोगों से खरीदेगी।
वीर माताओं की भूमि है उत्तराखंड..
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वीर माताओं की भूमि है। जो वीर संतानों को जन्म देती है। यहां के वीर जवान देश की रक्षा के लिए जान दे देते हैं। उत्तराखंड वीरों की भूमि है। पीएम ने कहा कि सैनिक परिवारों को मोदी ने जो गारंटी दी थी उसे पूरा करके भी दिखाया। वन रैंक वन पेंशन से उत्तराखंड के हजारों परिवारों को लाभ हो रहा है।
More Stories
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, 23 जनवरी तक करें आवेदन..
पौड़ी बस हादसा- अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर सीएम धामी सख्त..
सुनकुंडी गांव के पास हादसा, खाई की तरफ पलटी यात्रियों से भरी बस..