
चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा की पैकेज दरें तय..
उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। हर साल यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। यात्रा के दौरान हेली सेवा की काफी मांग रहती है। इसे देखते हुए इस बार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने चार्टर्ड हेलिकाॅप्टर से यात्रा पैकेज की दरें तय की है। आपको बता दे कि थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा। यूकाडा ने दो धाम की यात्रा के लिए प्रति यात्री के हिसाब से किराया तय किया है। जिसमें एयरो क्राफ्ट एविएशन कंपनी चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया 1.15 लाख रुपये प्रति यात्री होगा।
जबकि हिमालयन हेली सर्विस कंपनी 1.25 लाख रुपये प्रति यात्री किराया तय किया है। इसमें रात्रि विश्राम धाम में होगा। जबकि एक ही दिन में वापसी करने पर किराया 1.05 लाख रुपये प्रति यात्री होगा। इसके साथ ही चारों धाम की यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया प्रति यात्री 1.95 लाख से दो लाख रुपये तक तय किया गया।
More Stories
कांवड़ यात्रा की निगरानी में ड्रोन की तैनाती के निर्देश, सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामित होंगे..
ऋषिकुल में बनेगा महामना मदन मोहन मालवीय प्राच्य शोध संस्थान- सीएम धामी..
नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आरक्षण रोटेशन अनुपालनों में विसंगति पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर रोक..