कुंभ राशि वालों को मिलेंगी शुभ सूचनाएं, ऐसा रहेगा अन्य राशियों का दिन..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।
मेष- आर्थिक मामलों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कोई भी काम अपने पार्टनर के भरोसे नहीं छोड़ना है। आपको अगर धन के वापस मिलने की उम्मीद नहीं थी,तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं का समाधान आसानी से खोजेंगे।
वृष- आज का दिन आपको किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से प्रसन्नता रहेगी। आपके मित्र भी आज आपके लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आज परिवार में खुशियां रहेंगी। आप यदि नौकरी में बदलाव चाहते हैं,तो आपके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है।
मिथुन- कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ सुस्त रहेंगे,लेकिन यदि आपने आलस्य दिखाया तो आपको बाद में कामों में समस्या आ सकती है। आप किसी कठिन परिस्थिति में धैर्य व संयम बनाए रखें। आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें आपके कीमती सामानों के चोरी होने का भय सता रहा है। परिवार में बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
कर्क- आप अपने किसी काम को दूसरे के भरोसे ना छोंड़े,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आप नौकरी में जिम्मेदारी से आगे बढ़कर काम करेंगे,तो उसका आपको लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत तो होगा,लेकिन आपके कुछ मित्र ही आपके इस तरक्की को देखकर आपसे ईर्ष्या करेंगे। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।
सिंह- आज आप किसी से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त आसानी से कर देंगे। यदि आपसे कोई सलाह मांगे तो बहुत ही सोच विचार कर दें नहीं तो बाद में वह आप पर हावी हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में भी आज आपको संयम से काम लेना होगा नहीं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर लें।
कन्या- विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में पूरे सजग रहेंगे और कुछ अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं। आपको अपने अच्छे कामों से अपनी पहचान बढ़ानी होगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से किसी बात पर वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
तुला- आपका व्यापार में रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप विदेशों से कोई व्यापार संबंधित डील फाइनल करने की सोच रहे हैं,तो उसमें भी आज आपको कामयाबी मिल सकती है। यदि आपसे पहले कोई गलती हुई थी,तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। आपको अपने कुछ अनुभवों से सबक लेना होगा।
वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम की कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी आ सकती हैं,जिन्हें आप नजरअंदाज ना करें। आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों की किसी बात को मानकर तनाव में आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने साथियों से मीठी वाणी का प्रयोग करके अपने काम को आसानी से निकलवा पाएंगे।
धनु- बिजनेस कर रहे लोगों को आज सतर्क रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह किसी गलत डील को करने में फंस सकते हैं। आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें,नहीं तो वह गलत हो सकता है। आपको दूसरों पर निर्भर रहने से अच्छा है कि आप आत्मनिर्भर बने और अपने कामों को स्वयं पूरा करें।
मकर- आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहने के कारण आप मन से तंदुरुस्त रहेंगे और आपका मन भी कार्यक्षेत्र में प्रत्येक कार्य को करने में लगेगा। आप अपने कुछ अधूरे कामों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और उन्हें करके ही दम लेंगे। माता पिता से यदि आप व्यापार संबंधित कोई सलाह लेंगे,तो उसमें आपको उनका पूरा साथ मिलेगा।
कुंभ- किसी संपत्ति संबंधित काम में जल्दबाजी दिखाने से आज आपको बचना होगा,नहीं तो आपका यह सौदा आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि आप भावुक होकर लोगों की मदद करेंगे,तो लोग आपका फायदा उठाना चाहेंगे। आपका कोई धन संबंधित फैसला आपको सोच विचार में लेना होगा।
मीन- आपकी अपने साथी से भी मुलाकात हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी गलत बात पर क्रोध करके अपने किसी काम को बिगाड़ सकते हैं,जिसका असर आपकी पदोन्नति पर भी पड़ सकता है। यदि घर परिवार में आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी,लेकिन आप कुछ नहीं कह पाएंगे।
More Stories
सिंह और मीन राशि वालों को व्यापार में मिलेगी सफलता..
मकर और मीन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ..
आज इन राशि के जातकों को मिलेगा नौकरी और व्यापार में विशेष लाभ..