
जेड मोड़ टनल का PM Modi ने किया उद्घाटन, सुरंग से आम लोगों को भी मिलेगा फायदा..
देश-विदेश: सोमवार को जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Z Morh Tunnel Inauguration) का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 13 जनवरी को उद्घाटन किया। पर्यटन और राणनितिक तौर पर जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में ये सुरंग काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के दौरे के लिए सुरंग के पास कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। तो वहीं कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई। जम्मू के साथ साथ ये देश के लिए भी कई सारे मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। पीएम मोदी ने इस जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। जेड मोड़ सुरंग को 2400 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर है। साल 2015 के मई महीने में इस सुरंग को बनाने का काम शुरू हुआ था। बीते साल इसका काम पूरा हुआ। ये सुरंग केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है। जिसके चलते इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
गगनगीर और सोनमर्ग के बीच लगातार बना रहेगा संपर्क..
इस सुरंग के बनने के बाद अब सोनमर्ग और गगनगीर के बीच बिना बाधा के संपर्क होगा। इसके साथ ही लद्दाख की यात्रा गर्मियों में पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगी। बताते चले कि 8,650 फीट की ऊंचाई पर ये जेड-मोड़ सुरंग स्थित है। दो लेन वाली सड़क सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता भी बनाया गया है।
More Stories
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार..
बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादस- अलकनंदा नदी में गिरा पिकअप वाहन, 2 लोग घायल..
शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 31 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन..