मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ’वेड इन इंडिया’ आंदोलन शुरू करें- पीएम मोदी..
उत्तराखंड: पीएम नरेन्द्र मोदी ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित ’उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और ग्राउंड ब्रेकिंग वॉल का अनावरण किया। पीएम मोदी ने सशक्त उत्तराखंड पुस्तक और ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज भी लॉन्च किया। शिखर सम्मेलन का विषय ’शांति से समृद्धि’ है। सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड में होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक होने के बारे में अपने कथन को याद किया। पीएम मोदी का कहना हैं कि यह संतोष की बात है कि यह कथन जमीन पर साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा में सुरंग से श्रमिकों के सफल बचाव मिशन में शामिल राज्य सरकार और सभी लोगों की सराहना की। उत्तराखंड के साथ अपने घनिष्ठ संबंध को दोहराते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां दिव्यता और विकास एक साथ महसूस होता है। प्रधानमंत्री ने इस भावना को और विस्तार देने के लिए अपनी एक कविता सुनाई।
यहां अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक नया कैंपेन ‘वेड इन इंडिया’ भी चलना चाहिए। भारत से बाहर जाकर शादियां करने के बजाय अपने ही देश में शादी करें। पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अपने संबोधन में कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ‘मेड इन इंडिया’ की तरह ही एक और कैंपेन ‘वेड इन इंडिया’ भी चलना चाहिए।
देवभूमि उत्तराखंड में आकर करें शादी..
पीएम मोदी ने कहा कि जब जोड़ियां भगवान बनाते हैं तो फिर लोग क्यों विदेश जाकर शादी करते हैं। ‘वेड इन इंडिया मूवमेंट’ चलाना चाहिए और भगवान का आशीर्वाद लेकर देवभूमि उत्तराखंड में शादी करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अगर हर परिवार वेडिंग डिस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड में एक शादी करें तो उत्तराखंड को इससे काफी फायदा होगा। इससे उत्तराखंड में विकास होगा।
एक बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा उत्तराखंड..
पीए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आकर डिस्टिनेशन वेडिंग करें। अगर एक साल में पांच हजार शादियां भी उत्तराखंड में होने लग जाएं तो यहां एक नया इन्फ्रास्ट्र्रक्चर खड़ा हो जाएगा। इसी के साथ उत्तराखंड दुनिया के लिए एक बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..