
हल्द्वानी के इन इलाकों में कल से दो दिन तक नहीं आएगा पानी..
उत्तराखंड: हल्द्वानी के कई इलाकों में अगले दो दिन तक पानी नहीं आएगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में आम जन परेशानी से बचने के लिए इंतजाम कर लें। हालांकि इस दौरान जल संस्थान टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करेगा।
जानकारी के अनुसार शीशमहल, डिग्री कालेज, नबावी रोड, बद्रीपुरा, मल्ला गोरखपुर, बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, राजपुरा, रेलवे बाजार आदि समीपवर्ती क्षेत्रों में 17 जून की सुबह से 18 जून की शाम तक इन क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। इसलिए इन क्षेत्रों के निवासी दो दिन के लिए समुचित रूप से पानी का भंडारण करके रख सकते हैं।
बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड में वाकवे माल के समीप देवखड़ी नाले की सफाई व पुनर्निर्माण कार्य के अंतर्गत जल संस्थान की मुख्य एवं वितरण पाइपलाइन शिफ्ट की जाएगी। नई बिछाई जा रही पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन कार्य पूर्ण होने के बाद 18 जून की शाम को सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे में जनता से सहयोग की अपील की है।
More Stories
गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में भरेंगे 128 पद, शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती का विज्ञापन जारी..
पहली बार देहरादून-बेंगलुरु रूट पर उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत..
सभी शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता ठीक नहीं, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे शिक्षक संगठन..