उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य, 19 मेडल के साथ उत्तराखंड 19वें स्थान पर..
उत्तराखंड: प्रदेश ने नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है। विवेक पांडे ने पुरुषों के 109 किलोग्राम और उससे अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही उत्तराखंड अब तक 19 पदकों के साथ पदक तालिका में 19वें स्थान पर है। वेटलिफ्टिंग पुरुष प्लस 109 किग्रा में उत्तराखंड के विवेक ने 280 किग्रा वजन उठाकर राज्य के लिए कांस्य पदक जीता। बता दे कि टनकपुर निवासी विवेक ने दो साल पहले वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। हालांकि वह 12 साल की उम्र से ही फिटनेस पर ध्यान देते थे। इससे पहले साल 2022 में छत्तीसगढ़ में आयोजित पावर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं उन्होंने बैडमिंटन में दो कांस्य और दो रजत पदक पक्के हैं।
अब तक इन खेलों में जीते इतने पदक..
आपको बता दे कि उत्तराखंड ने अब तक वुशू, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, हैंडबॉल और योगासन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वुशू में राज्य को सबसे ज्यादा 12 पदक मिले हैं, जिसमें एक स्वर्ण भी शामिल है। जबकि बैडमिंटन में दो रजत, हैंडबॉल में एक रजत और योगासन में एक रजत पदक मिला है। अब राज्य को मुक्केबाजी, कैनोइंग और कयाकिंग, एथलेटिक्स आदि खेलों में पदक की उम्मीद है। विवेक की इस सफलता ने उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग क्षेत्र में नई पहचान दी है, उनके इस पदक से प्रेरित होकर उत्तराखंड के और युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे।
More Stories
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..
अब 30 मिनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त