उत्तराखंड में छह माह में तैयार होगा विद्या समीक्षा केंद्र- धन सिंह रावत..
उत्तराखंड: प्रदेश में अगले छह महीनों के भीतर विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित कर लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आईटी कंपनी से अनुबंध कर लिया है, जो एक माह के भीतर शिक्षा महानिदेशालय में समीक्षा केंद्र की स्थापना कर देगी। गुजरात और गोवा भी इस तरह के विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना हैं कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार नवाचार एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर रही है।
इसी क्रम में विद्या समीक्षा केंद्र मील का पत्थर साबित होंगे। विद्या समीक्षा केंद्र छह माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने आईटी कंपनी कॉन्वेजीनियस के साथ अनुबंध कर लिया है। यह कंपनी इससे पूर्व गुजरात एवं गोवा राज्यों में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना कर चुकी है। हाल ही में गुजरात दौरे में उन्हें विभागीय अधिकारियों के साथ विद्या समीक्षा केंद्र भ्रमण का मौका मिला था।
इसके बाद राज्य के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि समीक्षा केंद्र की स्थापना के बाद विभाग का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसके तहत विद्यालयों का विवरण, शिक्षकों का विषयवार डाटा, छात्र-छात्राओं का विवरण के साथ ही प्रदेश के विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों डाटा शामिल है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..