December 23, 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन..

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन..

कल जाएंगे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम..

 

 

 

 

उत्तराखंड: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से उत्तराखंड दौरे पर हैं। गुरुवार को वह गंगोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे। शुक्रवार को उपराष्ट्रपति बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शनों के लिए जाएंगे। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चमोली के डीएम हिमांशु खुराना और रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीते 35 वर्षों में केदारनाथ पहुंचने वाले देश के दूसरे उपराष्ट्रपति होंगे। इससे पूर्व 90 के दशक में तत्कालीन उपराष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। वहीं, 2017 से बीते वर्ष तक केदारनाथ में दो राष्ट्रपति दर्शन को पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह बार बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

इसके साथ ही अन्य कई वीवीआईपी श्रद्धालु भी धाम पहुंचे हैं। समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के प्रति आमजन से लेकर देश के प्रथम व्यक्ति की आस्था किसी से छुपी नहीं है। आजादी के बाद 80 के दशक से देश के राजनेताओं का केदारनाथ आने का क्रम शुरू हुआ। देश के छठवें राष्ट्रपति रहे नीलम संजीव रेड्डी सबसे पहले वर्ष 1980 में बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे। वह देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति हुए, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर बाबा के दर्शन किए थे। तब वह एक घंटे तक केदारनाथ में रहे थे, जबकि वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति रहे प्रणव मुखर्जी और वर्ष 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे।