उत्तराखंड आने वाले ध्यान दे, सरकार ने जारी कर दी कोरोना की नई गाइडलाइन..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में हर साल ठंढ के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशों से यात्री आते हैं। लेकिन कोरोना काल के दौरान से इनकी संख्या में कमी आई हैं। कोरोना के मामलों में नरमी आते ही फिर से लोगों की भीड़ देवभूमि में जुटने लगी। अब एक बार फिर से कोरोना ने नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने यात्रियों के साथ ही सरकार के लिए भी खतरा बढ़ा दिया है। कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। अगर आप भी उत्तराखंड में छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं तो आपको भी सरकार की इस गाइडलाइन का पालन करना होगा।
जानिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बारे में
1- यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल में RT-PCR रिपोर्ट के साथ यात्रा शुरु करने से 72 घंटे के अंतर कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का सत्यापन देना होगा।
2- एयर सुविधा पोर्टल के सत्यापन के नियम का ध्यान विमान कंपनियों को भी रखना होगा।
3- यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच होगी।
4- जो देश कोरोना से ज्यादा जुझ रहे हैं वहां से आने वाले यात्रियों को 7 दिन से कम की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तब उन्हें 7 दिन क्वारंटाइन रखने के बाद 8वें दिन कोरोना टेस्ट कर के छोड़ा जाएगा, अगर वे यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेट रहना होगा। कम कोरोना संक्रमण वाले देशों से आने पर लोगों को होम क्वारंटाइन रहना होगा।
5- बंदरगाह से आने वालों को भी इसी नियम का पालन करना होगा।
उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी की है..
1- राज्य का सीमाओं से आने वालों की रैंडम टेस्टींग की जाएगी।
2- स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर का भी टेस्ट किया जाएगा।
3- जिला और ब्लॉक के सभी कंट्रोल रुम को 24×7 हेल्पलाइन नंबर के साथ चालु रखा जाएगा।
4- covid19.uk.gov.in and https://cdashboard.dcservice.in/ पर बेड रेस्ट और दवाइयों का ब्यौरा उपलब्ध होगा।
5- होम आइसोलेशन के दौरान मॉनेट्रींग टीम को हमेशा एक्टिव रखा जाएगा।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..