December 22, 2024

टनल तक पूरी हुई खुदाई, मेडिकल टीम अंदर गई, कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर..

टनल तक पूरी हुई खुदाई, मेडिकल टीम अंदर गई, कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर..

 

 

उत्तराखंड: उत्तरकाशी से अच्छी खबर मिल रही है। सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से चल रही खुदाई पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार सरकार या उसके प्रतिनिधि कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस विषय में आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे। कहा जा रहा है कि शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। अब एनडीआरएफ और एसडीआरआफ के एक-एक जवान टनल के अंदर उतरेंगे और फिर वहां से मजदूरों को बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टनल के बाहर हलचल बढ़ गई है, गेट पर सभी एंबेलेंस को तैनात करना शुरू कर दिया गया है। स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं।

इससे पहले उत्तराखंड के सचिव नीरज खैरवाल ने बताया कि 55.3 मीटर पाइप डाले जा चुके हैं। कुल 57-59 मीटर की दूरी है. इसमें कुछ घंटे और लग सकते हैं। हमें उम्मीद है कि शाम तक रेस्क्यू पूरा हो जाए और मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक और पाइप बस डालना बाकी है।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।