
धराली में बादल फटने से तबाही, चार की मौत; कई लोग मलबे में दबे..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव स्थित खीरगंगा क्षेत्र में अचानक आई भयंकर बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। बाढ़ में कई लोग मलबे में दब गए हैं, वहीं धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। क्षेत्र में होटल और दुकानें जलप्रलय की चपेट में आकर ध्वस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक तेज सैलाब गांव की ओर आया, जिससे लोगों में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई, लेकिन कुछ लोग बाढ़ में फंसे बताए जा रहे हैं।
कई होटलों और घरों में मलबा और पानी घुस गया, जिससे करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ है। लापता लोगों की संख्या की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय सेना (हर्षिल कैंप), उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल भटवाड़ी ब्लॉक की ओर रवाना हो गई हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए योजना बनाई जा रही है। सीएम धामी ने घटना पर चिंता जताई है और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है। प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..