उत्तराखंड का पहला कान्हावन बनेगा ग्रामीण आजीविका का आधार, बायोगैस और गो-उत्पाद से बढ़ेगा रोजगार..
उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में उत्तराखंड के पहले कन्हावन का शिलान्यास होकर एक नया इतिहास रच दिया गया है। 23 नवंबर को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने इस महत्वपूर्ण परियोजना का भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की। यह योजना न केवल गौमाताओं को संरक्षण देगी, बल्कि ग्रामीण आजीविका, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने जा रही है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कन्हावन योजना का उद्देश्य क्षेत्र में स्वच्छंद घूमने वाली गौमाताओं को स्थायी आश्रय, पोषण और पूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है। अब तक ये आवारा पशु किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन कन्हावन बनने के बाद इन्हें सुरक्षित स्थान मिलेगा और किसानों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान भी होगा।
मंत्री ने कहा कि कन्हावन में बायोगैस संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा। इसके साथ-साथ गोमूत्र और गोबर से जैविक खाद, कीटनाशक, अगरबत्ती और अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। यह ग्रामीणों के लिए स्थायी स्वरोजगार और आय के नए द्वार खोलेगा। रेखा आर्या ने कहा कि लंबे समय से जो गौमाताएं फसलों के लिए हानिकारक मानी जाती थीं, वे अब आने वाले समय में रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण का नया माध्यम बनेंगी। यह योजना न केवल पशु संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनर्जीवन का मॉडल भी साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली कन्हावन योजना का शुभारंभ उनके ही विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर से होना गर्व की बात है। इससे यह क्षेत्र राज्य के ग्रामीण विकास मॉडल में अग्रणी भूमिका निभाएगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि कन्हावन योजना से क्षेत्र में रोजगार, कृषि सुधार, ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरणीय संतुलन में बहुत सकारात्मक बदलाव आएंगे। यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में राज्य सरकार का सबसे प्रभावी और दूरगामी कदम माना जा रहा है।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..