नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता चौथा गोल्ड मेडल..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों की लॉन बॉल स्पर्धा में बुधवार को झारखंड ने दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि उत्तराखंड और दिल्ली ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड ने विभिन्न श्रेणियों में दो कांस्य पदक भी जीते। आपको बता दे कि उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया और पहली बार में ही गोल्ड पर कब्जा जमाया हैं। यह गोल्ड उत्कृष्ट द्विवेदी ने दिलाया है। उन्होंने लॉन बॉल्स अंडर 25 फाइनल में असम के बिट्टू दास को हराया है। पुरुष पेयर्स के फाइनल में झारखंड ने असम को एकतरफा मुकाबले में 25-04 के बड़े अंतर से हराया। महिला फोर्स के फाइनल में भी झारखंड ने पश्चिम बंगाल को 18-08 से हराया। अंडर-25 महिला वर्ग के फाइनल में झारखंड ने असम को 21-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंडर-25 महिला वर्ग में झारखंड के लिए स्वर्ण जीतने वाली बसंती कुमारी का कहना हैं कि मुकाबला काफी कठिन था, लेकिन हमने अच्छा खेला। उत्तराखंड आकर बहुत अच्छा लगा, हम फिर से यहां आना चाहेंगे।
दिल्ली और पश्चिम बंगाल की जीत..
पुरुष ट्रिपल्स के खिताबी मुकाबले में दिल्ली ने झारखंड को 25-08 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं महिला एकल फाइनल में पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी ने झारखंड को 21-08 से हराकर खिताब जीता। बता दे कि अंडर-25 पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला असम और उत्तराखंड के बीच काफी रोमांचक रहा। उत्तराखंड ने 21-20 के नजदीकी अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता। लॉन बॉल के मुकाबले छह फरवरी से फिर शुरू होंगे, जिसमें पुरुष फोर्स सिंगल्स, महिला पेयर्स और महिला ट्रिपल्स स्पर्धाएं खेली जाएंगी।
More Stories
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे..
आयुष्मान योजना- अब अस्पतालों से आवेदन शुल्क और बैंक गारंटी लेने की तैयारी..
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..