December 23, 2024

बिग ब्रेकिंग- युवाओं को यहां फ्री कोर्स कर मिलेगा रोजगार..

बिग ब्रेकिंग- युवाओं को यहां फ्री कोर्स कर मिलेगा रोजगार..

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकसित करने एवं रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। जिले में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को नौकरी में आसानी होगी। प्रशिक्षण की समाप्ति पर ( रु . ) 300 रु , प्रतिदिन स्टाइपेंड दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाइड न्यूट्रीशन नई टिहरी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा संचालित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एंव वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा चार दिवसीय कौशल प्रशिक्षण एवं प्रमाणन का फ्री कोर्स कराया जाएगा।

बताया जा रहा है ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। इसके लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। ये प्रशिक्षण स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाइड न्यूट्रीशन न्यूट्रीशन नई टिहरी 3 एम एण्ड एल ब्लाक नियर जी ० जी ० एच ० एस ० मोलधार नई टिहरी 249001 में दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 917668026784 , 917455919603 , 918279536398 वेबसाइट :http://www.ihmtehri.org . ईमेल: sihmnewtehri@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है।