
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल पुरुष एवं पीएसी के 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि 3 अगस्त तय की है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि 24 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर बुधवार को जारी कर दी गई है। अब पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र अनिवार्य होगा। UKSSSC की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने खाद्य प्रसंस्करण विभाग में पर्यवेक्षक (कैनिंग एवं पाककला) के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। आयोग ने 31 मई को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया। इससे पहले आयोग ने 4 जून को पहली उत्तर कुंजी जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आयोग ने अंतिम मूल्यांकन कर परिणाम जारी किया है। अब चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 7 अगस्त को आयोग कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाणपत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा। इस संबंध में सभी विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से वेबसाइट पर जाकर वेरिफिकेशन शेड्यूल और दस्तावेजों की सूची ध्यानपूर्वक देख लें।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..