उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली 14 पदों पर भर्ती..
26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, और इसके लिए योग्यता संबंधी सभी आवश्यक विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 26 मार्च 2024 तक उम्मीदवारों को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है जो इस पद के लिए योग्य हैं। उन्हें शैक्षिक योग्यता और आवश्यक दस्तावेजों के लिए युवा आयोग की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करने का सुअवसर है।
इसके साथ ही आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान और असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के लिए आवेदकों की संख्या को निर्धारित पद के सापेक्ष दो गुना से कम होने के कारण, मेरिट के आधार पर श्रेणीवार, उप-श्रेणीवार अतिरिक्त आवेदकों को विशेष रूप से शाॅर्टलिस्ट किया है।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..