अब मोबाइल से मिलेगी भर्तियों के आवेदन की सुविधा, UKPSC कर रहा कंपनी की तलाश..
उत्तराखंड: आने वाले समय में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सभी भर्तियों के आवेदन से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तक का काम मोबाइल एप से हो सकेगा। इसके लिए आयोग जल्द ही एप बनाने जा रहा है। अभी तक आयोग की वेबसाइट पर ही सभी नई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होते हैं। ऑनलाइन आवेदन, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आंसर की भी जारी होती है। चूंकि, तेजी से मोबाइल का प्रचार प्रसार हुआ है, इसलिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग इसका मोबाइल एप बनाने जा रहा है।
आपको बता दे कि इस एप के माध्यम से मोबाइल में नई भर्ती के विज्ञापन, आवेदन, एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग हो सकेगी। इसके साथ ही आंसर की भी मोबाइल एप से ही देखकर उसे चुनौती भी दे सकेंगे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। जो भी संस्था इसे तैयार करेगी, उसे सभी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। आयोग का मकसद केवल इतना है कि अभ्यर्थियों को और आसानी से भर्तियों की जानकारी मिल सके। बार-बार वेबसाइट के भरोसे न रहना पड़े। मोबाइल एप होने पर अभ्यर्थियों को भर्तियों के नोटिफिकेशन भी स्वत: मिल सकेंगे। इससे उनकी कोई जानकारी मिस नहीं होगी।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..