August 30, 2025

उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित..

उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित..

 

उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के लिए कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। इससे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची और कटऑफ मार्क्स PDF फाइल के रूप में वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज कर आसानी से परिणाम चेक कर सकते हैं।

 

कब हुई थी परीक्षा?

एसआई भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 14 मई 2025 को किया गया। आयोग का कहना हैं कि अंतिम चयन मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और अभ्यर्थियों की दी गई प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर देखी जा सकती है।

भर्ती में कितने पद थे?
गृह विभाग के अंतर्गत निकली इस भर्ती के तहत कुल 222 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें –
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद
गुल्मनायक (पुरुष – पीएसी/आईआरबी): 89 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद

उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है और परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। अब भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण मेडिकल परीक्षा होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की गहन जांच की जाएगी। बता दे कि भर्ती के पहले चरण में शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किए गए थे, जो क्वालीफाइंग नेचर में थे। अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के आधार पर जारी की जाएगी। आयोग की ओर से मेडिकल परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।