
नेशनल गेम्स- जूडो में उत्तराखंड को मिला गोल्ड..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अब तक उत्तराखंड 20 स्वर्ण पदक जीत चुका है। उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला जूडो 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्नति ने अपनी जीत को अपने पिता को समर्पित किया है। उन्नति का कहना हैं कि उनके पिता उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। अब तक उत्तराखंड 20 स्वर्ण पदक जीत चुका है। इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रभात कुमार और मीरा दास ने कैनोइंग और कयाकिंग स्पोट्र्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही सूरज ने एथलेटिक्स की 20 किमी रेस वॉक में सिल्वर और शालिनी ने एथलेटिक्स की एक अन्य ऑर्केस्ट्रा में 10 किमी रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता है।
More Stories
समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट कैंसिल, दोबारा होगी पूरी चयन प्रक्रिया..
सीएम धामी ने कई भाजपा नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी..
अब एलटी शिक्षकों के लिए भी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनने का रास्ता साफ, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..