December 22, 2024

मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 4200 कार्मिकों को ड्यूटी में लगाया गया..

मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 4200 कार्मिकों को ड्यूटी में लगाया गया..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक होगी। चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बद्रीनाथ सीट से बीजेपी से राजेंद्र भंडारी प्रत्‍याशी हैं। वहीं, कांग्रेस ने लखपत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी से करतार सिंह भड़ाना और कांग्रेस से सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान चुनाव मैदान में हैं।

बता दे कि बद्रीनाथ विधानसभा सीट में 210 पोलिंग स्टेशन और मंगलौर विधानसभा में 132 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। विधानसभा उपचुनाव को लेकर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा का कहना हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्‍त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

दोनों विधानसभा के उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए करीब 4200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास का कहना हैं कि बद्रीनाथ में जिन स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध है, उन जगहों पर पर्याप्त मानव बल लगाकर पोलिंग पार्टियों को पैदल मार्ग से पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचाया गया है। इसके साथ ही मतदान कार्मिकों के लिए रिजर्व वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।