
गैरसैंण में या देहरादून में होगा बजट सत्र?, अब कैबिनेट लेगी निर्णय..
उत्तराखंड: विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा या देहरादून में, इसका फैसला राज्य कैबिनेट करेगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने भराड़ीसैंण विधानसभा में चल रहे कामकाज को देखते हुए सत्र देहरादून में आयोजित करने का सीएम से अनुरोध किया। इस पर सीएम का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष का कहना हैं कि देहरादून और भराड़ीसैंण विधानसभा की विधायी प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलेस बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। देहरादून विधानसभा पूरी तरह से तैयार है। लेकिन भराड़ीसैंण विधानसभा को ई-विधानसभा में बदलने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। क्योंकि वहां तकनीकी काम चल रहा है, इसलिए वहां सत्र बुलाने में दिक्कत आ सकती है। इसी के मद्देनजर उन्होंने सीएम से देहरादून में ही सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया था। अब राज्य सरकार को देहरादून में सत्र आयोजित करने पर फैसला लेना है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा है कि कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित कर सकती है।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी केंद्र की टीम, भागीरथी झील पर सेना रखेगी नजर..
उत्तरकाशी आपदा- राहत कार्य जारी, 65 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू..
आपदा के चलते स्थगित हुआ तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह..